जमशेदपुर, जून 3 -- जमशेदपुर। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंचे जहां जिला के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ वरिष्ठ रेल अधिकारी भी प्लेटफार्म पर मौजूद थे। ट्रेन से उतरने पर राज्यपाल का सभी ने स्वागत किया। मालू हो कि, दो शैक्षणिक कार्यक्रमों में शामिल होकर मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ विद्यार्थियों को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। राज्यपाल का कार्यक्रम बहरागोड़ा और गम्हरिया स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय में प्रस्तावित है।इधर, ट्रेन से उतरकर राज्यपाल सुरक्षा के बीच जमशेदपुर के सर्किट हाउस रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...