फिरोजाबाद, मार्च 7 -- फिरोजाबाद। थाना जीआरपी क्षेत्र के क्षेत्र चंद्रबार गेट और स्टेशन के समीप ट्रेन से टकराकर वृद्ध सहित दो लोगों की मौत हो गई। जनपद फर्रुखाबाद क्षेत्र के दरीबा वेस्ट निवासी 70 वर्षीय रामकिशन शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा दवा लेने के लिए ट्रेन से फिरोजाबाद आ रहे थे। वह स्टेशन के समीप ट्रेन से उतरते समय ट्रेन से टकरा गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पता चलते ही रेलवे पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल आए और शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। परिजन जिला अस्पताल आ गए। वहीं दूसरी घटना माल गोदाम के समीप ट्रेन से टकराकर 50 वर्षीय प्रौढ़ की मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। परंतु पहचान नहीं हो सकी। पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है।

हिंदी हि...