रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर टांडा रेंज में रेलवे फाटक पर मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन के इंजन से टकराकर एक मवेशी की मौत हो गयी। इससे ट्रेन के इंजन को नुकसान पहुंचा। इसके चलते ट्रेन रुक गयी। करीब एक घंटे बाद दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे फाटक के दोनों ओर कई किमी. लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 5 बजकर 17 मिनट पर मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन के आगे अचानक लावारिस भैंस आ गई। वह तेजी से ट्रेन के इंजन से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि इसके चलते इंजन का प्रेशर पाइप फट गया और ट्रेन रुक गई। इसके बाद इंजन को स्टार्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन स्टार्ट नहीं हुआ। इसके बाद रेलवे कर्मियों ने दूसरा इंजन मंगवाया। इस दौरान ट्...