ललितपुर, दिसम्बर 22 -- जीरोन रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक निजी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी उसको लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आलापुर निवासी 50 वीर सिंह पुत्र धीरज लोधी प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी था, जो कई कर्मचारियों के साथ रेलवे लाइन के किनारे काम कर रहा था। रविवार देर रात झांसी बीना रेल लाइन पर वह अन्य कर्मियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहा था। जब वह रेल लाइन पर था तभी विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार ट्रेन आई, जिसकी चपेट में आकर वह दूर जा गिरा। इस दौरान यहां मौजूद उसके सहकर्मियों ने तत्काल कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी और उसे उठाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बा...