रुद्रपुर, नवम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शनिवार सुबह छतरपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से टकराकर छह गोवंश पशुओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन संख्या 55302 के फाटक संख्या 909 बी से गुजरते समय हुआ। जानकारी के अनुसार, लालकुआं से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया। ट्रेन की रफ्तार लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे चालक के लिए ट्रेन रोकना संभव नहीं हुआ और झुंड सीधे ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में छह गायों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गई। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक सुशील कुमार मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार और जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संतोष मीना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक से मृत पशुओं को ...