लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 25 -- नगर और आसपास के इलाकों में छुट्टा जानवर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। सड़कों से लेकर हाईवे तक इनकी बढ़ती संख्या आए दिन हादसों का कारण बन रही है। ताजा मामला शुक्रवार को गोला रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर कोंधवा रेलवे क्रॉसिंग का है, जहां ट्रेन से टकराकर एक गाय की मौत हो गई। बताते हैं कि ट्रेन संख्या 55083 गोला की ओर आ रही थी, तभी अचानक एक गाय पटरी पर आ गई। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे रेलवे ट्रैक के पत्थर करीब 50 मीटर तक दूर जाकर गिरे और लाइन की लॉकिंग प्लेट उखड़कर दूर जा गिरी। टक्कर लगने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में नगरपालिका कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को हटवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमरजेंसी ब्रेक लगने के दौरान ट्रैक से उछले पत्थर राहगीरों की ओर...