आगरा, जुलाई 12 -- झांसी में ट्रेन में कासगंज का एक किशोर पुलिस को मिला है। वह वर्तमान में चाइल्ड हेल्पलाइन झांसी की कस्टडी में है। यह जानकारी पुलिस कार्यालय से मिली है। इस जानकारी के अनुसार झांसी में पहुंचे किशोर ने अपना नाम शिवम, पिता का नाम खन्ना, माता का नाम मोनिका, स्थायी पता कासगंज रेलवे स्टेशन के निकट बताया गया है। झांसी से जानकारी मिलने के बाद कासगंज पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से किशोर की तलाश शुरू कर दी है। कहा है कि यदि किसी परिवार के सदस्य का यह किशोर है तो संबंधित परिवार के सदस्य कासगंज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...