गाजीपुर, जुलाई 19 -- दिलदारनगर। सावन माह में बिहार के बैजनाथ धाम जाने वाले कावरियों की भीड़ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट है। स्थानीय स्टेशन पर थाना के प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्र के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों संग गश्त किया। इस दौरान स्टेशन पर पहुंच श्रदालुओं से सावधानी पूर्वक ट्रेनों में सवार होने की अपील की। स्टेशन पर भ्रमण के दौरान कांवरियों से बातचीत कर यात्रा किसी अपरचित व संदिग्ध व्यक्तियों से खाने पीने के समानों का सेवन नहीं करने की सलाह दी। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों और टिकट काउंटर के आसपास चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर कावरियों को ट्रेनों में बैठाने की सहायता दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...