गाजीपुर, अप्रैल 3 -- दिलदारनगर। स्थानीय स्टेशन पर जीआरपी ने गस्त के दौरान प्लेटफार्म पर घूमते हुए एक किशोर को बरामद किया। जीआरपी के निरीक्षक प्रभारी मुन्ना लाल ने बताया कि डाउन कुम्भ एक्स ट्रेन से पानी लेने के लिए स्टेशन पर उतरे किशोर की ट्रेन छूट गई। जब उससे पूछताछ की गई तो बताया कि मामा के साथ ट्रेन से देहरादून से खगड़िया जा रहा था। पानी लेने के दौरान ट्रेन खुल गयी। उसने अपना नाम 12 वर्षीय अंकित पुत्र पप्पू शाव निवासी इचारुवा, थाना अलौली खगड़िया बिहार बताया। सूचना पर लेने के लिए मामा मनीष पहुंचे। कागजी कार्रवाई के बाद उसे मामा को सुपुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...