लखीमपुरखीरी, जुलाई 26 -- छोटीकाशी गोला में लाल कुआं से वाराणसी जाने वाली ट्रेन से दो गोवंशों की मौके पर मौत से हिन्दूवादी संगठनों में गुस्सा है। राष्ट्रीय राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के अनूप गुप्ता ने गोवंशीय पशुओं की रेल दुर्घटना में हुई मौतों की जानकारी देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पशुओं की मौत की सूचना पाकर एसडीएम और तहसीलदार ने रेलवे पुलिस और स्टेशन अधीक्षक के साथ मौका मुआयना कर मृतक गोवंशीय पशुओं के शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करवा दिया। संगठनों का कहना है कि बीते दिनों एक गोवंश अलीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी और फिर गोवंशों की मृत्यु हुई है। अनूप गुप्ता का कहना है कि बीते दिनों रेलवे की लापरवाही से यूरिया खाद खाकर कई गोवंशों की मृत्यु हो गई थी और फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही से दो गोवंशो की द...