आरा, अक्टूबर 12 -- -दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जगजीवन हॉल्ट के पास शनिवार शाम की घटना -आरा से बिहिया की ओर जाने के दौरान किसी चलती ट्रेन से गिर पड़ी महिला आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से गिरकर महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार की शाम और रविवार की सुबह के बीच जगजीवन हॉल्ट के पास हुआ है। मृत महिला बबुरा थाना क्षेत्र के बाघ मझौंवा सुंदरपुर निवासी मनोज सिंह की 35 वर्षीया पत्नी आरती देवी थी। वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में अपना मकान बनाकर रहती थी। हालांकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम महिला ट्रेन से बिहिया की ओर जा रही थी। इसी बीच जगजीवन हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद स्थानीय लोगों की सूचना...