फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद कस्बे में ब्रह्मपुत्र मेल से ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ के जवान की शिकोहाबाद प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन से गिर गया। उसे सैफई पीजीआई में भर्ती कराया है जहां इलाज जारी है। घटना रविवार सुबह साढ़े तीन बजे की है। ट्रेन संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र मेल से असलम खान 34 पुत्र आसीन खान निवासी सदर बाजार फूप वार्ड नंबर 10 भिंड मध्य प्रदेश अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। वह 87 बीएन/बीएसएफ में आरक्षी के पद पर तैनात है तथा न्यू कोच बिहार जा रहा था। ट्रेन के शिकोहाबाद पहुंचने के बाद जवान किसी तरह से ट्रेन से गिरकर फ्लेटफॉर्म व खाली जगह में जा गिरा। उसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई भेज दिया। जीआरपी ने घटना की जानकारी बीएसएफ के जवान के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही जवान के भाई हसीन खान पीजीआई सैफई इटावा पहुँच ग...