हाथरस, जुलाई 4 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हसायन के रति का नगला रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरकर बदायूं के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया। उसकी तलाश करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। वह धान की पौध रोपाई का काम करने हाथरस आया था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जनपद बदायूं के थाना डाटागंज क्षेत्र के गांव पापड़ निवासी 22 वर्षीय सौरभ पुत्र ओमकार पास के गांव इसनी मेहरा निवासी लोगों के साथ धान रोपाई करने के लिए हाथरस आ रहा था। वह एक जुलाई की शाम को अपने घर से निकाला। अचानक से वह अपने साथियों से बिछुड़ गया। इस पर उसके साथी ओमप्रकाश ने सौरभ के परिजनों को सूचना दी कि वह कहीं गुम हो गया है। इधर, नगला रति रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी। उसक...