शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहबाजनगर चौकी क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने रेलवे लाइन किनारे पड़ी लाश को देख पुलिस को सूचना दी। सांसें चलती देख पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज के लिए भेजा। जहां डाक्टरों ने चेककअप कर युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक चेहरे पर सर्वाधिक चोटें थीं। माना जा रहा है कि युवक गेट पर बैठा होने की वजह से गिरा है। फिलहाल पुलिस मृतक युवक की पहचान कराने में जुट गई है, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक युवक की उम्र 25 से 30 के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो खींच सोशल मीडिया ग्रुप पर डाल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...