भदोही, मई 3 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर रेलवे के सेवापुरी चौखंडी रेलवे स्टेशन के मध्य सोनबरसा गांव के समीप गुरुवार की देर रात ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल भदोही कोतवाली के नई बाजार निवासी संदीप कुमार की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेंकर पीएम को भेज दी। बताया जाता है गुरुवार की रात डेमू ट्रेन जो प्रयागराज से गाजीपुर की तरफ जा रही थी। गेट पर खड़ा होकर यात्रा करने के कारण मृतक सोनबरसा गांव के समीप गिर पड़ा था। ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जनसा पुलिस एंबुलेंस के माध्यम से उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम संदीप कुमार निवासी नई बाजार बताया था। पुलिस रात में ही उक्...