बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक अस्पताल से भाग गया। पास के गांव के लोगों ने चोर समझकर उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया। फिर जांच-पड़ताल के बाद परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। रात हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से बभनान में एक युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी गौर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक भाग गया। गौर थानाक्षेत्र के सुजिया गांव के ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पेड़ से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए उसे थाने लाई। उसने अपना नाम सुनील साहनी निवासी डेड़िया थाना एकौना जनपद देवरिया बताया। पुलिस ने मूल थाना सहित ग्राम प्रधान से युवक के विषय में जानकारी ली। इसके बाद उसके परिजनों को...