हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 20 -- यूपी के बस्ती में ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा तो वहां से अचानक चंपत हो गया। पास के गांव के ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर समझ उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। पुलिस को चोर के बांधे जाने की जानकारी दी गई। इसकी सूचना मिलने पर जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस उसे पूछताछ के लिए हिरासत में थाने ले आई। जांच-पड़ताल के बाद उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से बभनान में एक युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा से उसे सीएचसी गौर पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक भाग गया। युवक को गौर थानाक्षेत्र के सुजिया गांव के ग्रामीणों ने संदिग्ध चोर समझ पक...