भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सबौर में चलती ट्रेन में छिनतई के दौरान गिरने से खगड़िया की रहने वाली छात्रा काजल की मौत हो गई थी। मृतका के पिता सुनील कुमार ने घटना को लेकर रेलमंत्री से लिखित शिकायत की है। उन्होंने स्टेशन पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने, रेलवे के जिम्मेदारों द्वारा एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालने और फर्स्ट एड किट भी उपलब्ध नहीं होने की शिकायत की है। घटना 22 अप्रैल को घटित हुई थी। कामाख्या से परिवार संग पूजा कर लौट रही खगड़िया के परबत्ता निवासी काजल की मौत चलती ट्रेन से गिरने से हुई थी। छात्रा छिनतई कर भाग रहे बादमाश का विरोध कर रही थी तभी घटना हुई। उस घटना में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...