खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि खगड़िया-मानसी रेलखंड के परमानंदपुर रेलवे ढाला के समीप गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक 12 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना किस ट्रेन से हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस पहचान के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है। पहचान के लिए अगले 72 घंटे तक शव सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...