हरदोई, अप्रैल 28 -- हरदोई। शाहजहांपुर जनपद थाना निगोही क्षेत्र के गिरगीचा निवासी अजय कुमार की पत्नी श्रवण कुमारी 42 वर्ष अपनी बड़ी बहन के साथ लखनऊ से त्रिवेणी एक्सप्रेस पर सवार होकर घर लौट रही थी। इसी दौरान अचानक उन्हें उल्टी हुई। जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गई। इसके बाद चेन पुलिंग की गई। परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...