बांका, मई 10 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को अहले सुबह चपरा कंकरिया रेल लाईन पर नेमुआ गांव के कैलाश जमेदार के पुत्र विक्की मज़ेदार(30) की मौत हो गई।धटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बाराहाट थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दीपक पासवान दल-बल के साथ धटना स्थल पर पहुंचकर मृतक युवक विक्की जमेदार के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव की शिनाख्त की। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक विक्षिप्त था। गुरुवार की देर शाम धर से बिना परिजनों को कुछ बताये धर से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया।इस धटना को लेकर मृतक के भाई विनोद जमेदार ने शुक्रवार को बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर यूं डी केश दर्ज कराई है।मृतक के भाई विनोद जमेदार ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि मृतक पूर्व से विक्षिप्त था।बराबर धर से बिना ...