बिजनौर, जुलाई 4 -- अफजलगढ़। पंजाब से घर वापस आ रहे युवक की रस्ते में ट्रेन से गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी आकाश कुमार पुत्र जय सिंह (22 साल) भाई तथा चाचा सहित काम करने के लिए पंजाब गया था। गुरूवार को रात पंजाब से ट्रेन द्वारा गांव वापस आ रहे थे। भीड़ अधिक होने के कारण आकाश ट्रेन के गेट पर खड़ा हो गया। इस दौरान रात करीब 12 बजे सहारनपुर जिलांतर्गत मुक्ताबाद स्टेशन के समीप पैर फिसलने से वह ट्रेन से नीचे गिर गया तथा उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शाम शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया तथा भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम बेहद गमगीन माहौल में गांव के समीप मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...