लखीसराय, जुलाई 28 -- लखीसराय, हि.प्र.। किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर सोमवार को ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध यात्री की मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ियाबाद बरियारपुर निवासी स्व. नरसिंह झा के 67 वर्षीय पुत्र सोमेश्वर झा के रूप में हुई है। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को वापस घर लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...