मुरादाबाद, जुलाई 15 -- क्षेत्र में सोमवार की रात करीब आठ बजे एक युवती की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। अंजलि (21) के पिता सुरेंद्र ने बताया कि अंजलि एक साल से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी। उसका बरेली के एक अस्पताल से इलाज चल रहा था। सोमवार को वह अपनी पत्नी शांति और बेटी अंजलि के साथ बरेली से दवाई लेकर वापस अपने घर डिंडोरी, थाना मझोला, मुरादाबाद आ रहे थे, जैसे ही ट्रेन कुंदरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फरहैदी फाटक के पास पहुंची तो बेटी का पैर फिसल गया और गिरने के कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई। सरकारी एंबुलेंस से अंजलि को कुंदरकी के अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...