जौनपुर, फरवरी 15 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद अयोध्या जाते समय जफराबाद स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक महिला की मौत हो गई और उसका देवर घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत महिला बिहार के मुजफ्फरपुर की निवासी बतायी गई। मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित रक्षा गांव निवासी 13 लोगों की एक टीम तीर्थाटन पर निकली थी। प्रयागराज में महाकुम्भ स्नान करने के बाद टीम वाराणसी गई। वहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन के बाद सभी लोग कुंभ स्पेशल से अयोध्या धाम जा रहे थे। जफराबाद जंक्शन पर ट्रेन पहुंची थी तभी 60 वर्षीय फूला देवी ट्रेन से नीचे उतर गईं। थोड़ी देर के बाद जब ट्रेन चलने लगी तो वह ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगीं। यह देख फूला देवी के देवर जगदेव महतो हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किए...