लातेहार, जून 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी जंक्शन से चेटर के बीच पोल संख्या 188/21-23 के बीच कठपुलिया के पास ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह चंदवा पुलिस को रेलवे ट्रैक किनारे संदेहास्पद अवस्था में शव पड़ा होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया। मृतका के पास मिले कागजात से उसकी पहचान जूही देवी, पिता महादेव सिंह (ग्राम घघरी, पोस्ट बीरबल, लातेहार) के रूप में हुई हैं। मृतका के पास से बिना सिम लगा एक मोबाइल भी मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूही देवी का ससुराल नगरउटारी है। कयास लगाया जा रहा है कि वह मायके आने के लिए गुरुवार की अहले सुबह टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस में चढ़ी थी। लातेहार स्टेशन पर किसी कारणवश ट्रेन ...