बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। मल्लौर रेलवे स्टेशन यार्ड परिसर में बुधवार की भोर ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। मृतक बिहार प्रांत का निवाासी था। सूचना पर मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मल्लौर रेलवे स्टेशन यार्ड में रेल पटरी के किनारे बुधवार की भोर करीब चार बजे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना जीआरपी बाराबंकी को मिली। मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के कपड़ों व सामान की तलाशी कराई तो उसके पास से मोबाइल फोन, गोरखपुर से दिल्ली जाने का जनरल कोच का टिकट, आधार कार्ड आदि मिला। जिसके आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई है। ट्रेन टिकट 20 मई का है। मृतक की पहचान कैमुल्ला खान (20) पुत्र इंस्पेक्टर खान निवासी चम्पारन बिहार के रूप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...