बक्सर, नवम्बर 27 -- पेज चार के लिए ------ मातम न्यू जलपाईगुड़ी से रोजगार की तलाश में जा रहा था मुंबई, रात्रि समय हुई घटना पॉकेट में मिले मोबाइल नंबर से युवक के शव की शिनाख्त, परिजन पहुंच गये है फोटो संख्या- 17, कैप्सन- गुरुवार को डुमरांव रेलवे ट्रैक के बगल में पड़े मृतक के कपड़े व सामान के देखते लोग। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमटी से लगभग दो मीटर पश्चिम डाउन लाइन से पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक नेपाली युवक का शव बरामद किया है। शव के पैर में कीचड़ लगा हुआ था। साथ ही बैग और कपड़े बिखरे हुए थे। पॉकेट में मिले एक मोबाइल नंबर से उसके शव की पहचान हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है। मौत की सूचना पर परिजन बक्सर के लिए रवाना हो गए है। रेल पुलिस के अनुसार 31 वर्षीय नेपाली युवक रोजगार की तलाश में न्यू...