देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर-भटनी रेल खण्ड पर दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से गिरकर दो अज्ञात युवकों की मौत हो गयी। एक युवक का शव शनिवार को मिला,जबकि दूसरे युवक का शव रविवार की सुबह मिला। दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करने में जुट गयी है। गौरीबाजार थाना बैतालपुर डीपो के समीप रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह एक अज्ञात शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त में जुट गयी। मृतक भूरा जीन्स व सफेद छाप वाला शर्ट पहने हुए था। बताया जा रहा है युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मकुनही के समीप शनिवार को रेलवे ट्रैक पर शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिल सकी। पुलिस ने शव को शिनाख्त के ल...