लखीसराय, सितम्बर 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अज्ञात ट्रेन से गिरकर युवक के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। पहचान देहरादून के हरिद्वार निवासी सुरेश साहनी के 20 वर्षीय पुत्र रमन साहनी के रूप में हुई है। जिन्हें किऊल रेलवे अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सदर अस्पताल में भी इलाज के बाद पीड़ित की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ गोपाल कुमार ने बताया कि रमन के सिर में हेड इंज्यूरी है। संभवत चोट के कारण अंदरूनी हिस्सों में ब्लड क्लोड हो गया है। जिसका बेहतर इलाज व जांच की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। समय रहत...