सहरसा, फरवरी 6 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल रेलखंड के नन्दलाली हॉल्ट से दक्षिण दिशा में ट्रेन से गिरकर जख्मी हुये एक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि मंगलवार को सहरसा से सुपौल की ओर जा रही राज्यरानी ट्रेन से नन्दलाली हॉल्ट के समीप एक युवक गिरकर जख्मी हो गया था। घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी अज्ञात युवक को ईलाज हेतु सहरसा भेजा जहां उसकी मौत हो गई। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि मृतक युवक की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को बिहरा थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश की पहचान के लिये विभिन्न स्रोतों से पता की जा रही है। इस संबंध में बिहरा प...