भागलपुर, दिसम्बर 19 -- भागलपुर। ट्रेन से गिरने पर जख्मी हुए मधेपुरा के गम्हरिया के रहने वाले 77 साल के वीनो शर्मा की मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को मानसी रेलवे स्टेशन पर गिरने से वीनो शर्मा जख्मी हो गए थे। आरपीएफ के जवानों ने उन्हें इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...