अयोध्या, अगस्त 19 -- बीकापुर। राम जन्मभूमि का दर्शन करने जा रहा उत्तराखंड निवासी 42 वर्षीय श्रद्धालु ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार सुबह करीब नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के रामनगर के समीप अयोध्या प्रयागराज रेल ट्रैक पर हुआ। बताया गया कि उत्तराखंड के ऊनी नरेंद्र नगर गढ़वाल निवासी गनय सिंह पुत्र जोधी सिह सोमवार सुबह प्रयागराज से पैसेंजर ट्रेन पर अयोध्या जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर के पास अचानक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक एसके मौर्य ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...