हाजीपुर, अक्टूबर 22 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता हाजीपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर बुधवार की शाम बरौनी गोदिया ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग घायल हो गया। जिसे जीआरपी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग मुजफ्फरपुर जिला निवासी पिंटू कुमार बताया गया है। जीआरपी ने मृतक के परिवार वालों को सूचना देने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब चार बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर बरौनी गोंदिया ट्रेन से उतारने के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन यात्रियों ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों...