कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। घायल की पहचान 58 वर्षीय बुलाकी महतो, पिता स्व. होरिल महतो, निवासी जयनगर अंतर्गत परसाबाद के गड़गी के रूप में हुई। आरपीएफ ने बताया कि बुलाकी महतो गलती से गिरिडीह जाने वाली ट्रेन में बैठ गए। जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ, तो अन्य यात्रियों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिर गए। घटना की सूचना परिजनों को दी गई और घायल को तुरंत कोडरमा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...