समस्तीपुर, अगस्त 12 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के छकन टोली गांव के समीप रविवार की देर रात ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी पहचान गांव के ही बिशनदेव यादव उर्फ़ झमन यादव के रूप में की गयी है। गांव के लोग जब सोमवार की सुबह घुमने के लिए रेलवे लाइन की ओर गए तो गड्ढे में उक्त व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए दरभंगा ले गए जहां उनका इलाज किया जा रहा है। लोगों का बताना है कि जख्मी व्यक्ति का पैर कटा हुआ है और वह गंभीर रूप से जख्मी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...