दुमका, जुलाई 23 -- हंसडीहा प्रतिनिधि। हंसडीहा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रेक पर बुधवार सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का शव पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया है शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है । जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस को रेलवे द्वारा सूचना दी गई की हंसडीहा दुमका रेलवे ट्रैक पर हंसडीहा स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक एलबी पासवान पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है साथ ही पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया है वहीं पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...