मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- भोगांव। मैनपुरी भोगांव रेलवे लाइन पर भोगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सर्वा के निकट ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना गुरुवार रात 10 बजे की है। भोगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सर्वा निवासी 40 वर्षीय छोटेलाल पुत्र रामसेवक का शव रेलवे लाइन पर कटा मिला। रात में गुजरी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत होने की बात सामने आई है। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो...