बगहा, जून 9 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड के प्रजापति हॉल्ट के समीप मेहंदियाबारी स्थित बीजेपी कार्यालय के पीछे ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। मृतक मनुआपुल थाना क्षेत्र के जोकहां वार्ड दो निवासी अखिलेश्वर ठाकुर के पुत्र सुमित रंजन (19) है। घटना शनिवार की देर रात की है। मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि रेलवे पटरी पर दो हिस्से में कटा हुआ शव मिला। उसक एक हाथ भी कटा हुआ था। रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पिता अखिलेश्वर ठाकुर ने बताया कि सुमित चार भाई व बहन में सबसे छोटा था। सुमित रंजन शेख धुरवा हाई स्कूल में कला विषय में इंटर का छात्र था, साथ ही वह एक निजी फाइनेंस कंपनी म...