हाजीपुर, अक्टूबर 25 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। हाजीपुर सोनपुर रेलखंड के गांधी चौक स्थित टेंपो स्टैंड रेलवे अंडर पास के पास गुरुवार को एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसकी पहचान हो गई है। मृतक संतोष कुमार पश्चिम चंपारण जिला कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र के समनपुर गांव निवासी चंद्रिका राय का पुत्र था। बताया कि मृतक छठ महापर्व को लेकर मुंबई से ट्रेन पकड़ कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई थी। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते हैं परिजन पश्चिम चंपारण से सदर अस्पताल पहुंचे। शव का दाह संस्कार के लिए परिजन सदर अस्पताल के मोर्चरी हाउस से अपने घर ले गए। मृतक की दो बेटी एवं एक बेटा बताया गया है। इस संबंध में मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि पिछले 10 सालों से मेरा...