बगहा, सितम्बर 17 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला गांव के दो युवकों की मौत सोमवार को सीवान के मैरवा में ट्रेन की चपेट में आने से हो गई । पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों युवकों के शव को देखने के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों को रोते-रोते बिलखते देख लोगों को आंखों में आंसू आ गये। वहीं दोनों युवकों की पहचान खैरा टोला निवासी नगीना चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र साहिल चौधरी और राजिंदर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र नीरज चौधरी के रूप में हुई है। दोनों युवक पट्टीदारी के चचेरे भाई हैं। दोनों युवकों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ। परिजनों एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रामरतन चौधरी ने बताया कि मौत की सूचना दुरभाष पर मिली। दोनों युवक अरूणाचल एक्सप्रेस कीचपेट में आ गए...