दरभंगा, जून 7 -- दरभंगा। ट्रेन से कटकर शनिवार को डीएमसीएच की स्टाफ नर्स प्रिया कुमारी के पति प्रेम प्रकाश यादव (36) की मौत हो गई। उनका शव दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामनगर चिंतामनपुर में सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। उनका शरीर दो भागों में कट गया था। शव पर नजर पड़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। प्रेम प्रकाश यादव सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खोदाई बाड़ी, बाकरगंज निवासी हरदेव यादव के पुत्र बताए जाते हैं। वे फिलहाल लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नाका नंबर छह के पास स्थित राजपूत कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। उनकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परि...