अररिया, जुलाई 28 -- सिकटी, एक संवाददाता। अररिया-गलगलिया रेलखंड पर रविवार की देर शाम ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान सिकटी के बरदाहा में एक 17 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना के बाद मृतक के घरों कोहराम मचा हुआ है। मृतक शिवम सिंह बरदाहा पंचायत के चरघरिया वार्ड नंबर 12 घाट टोला निवासी लाल बहादुर सिंह का छोटा बेटा था। वह उच्च विद्यालय ढेंगरी के 10वी क्लास में पढ़ता था। घटना उस वक्त हुई जब शिवम अपने तीन चार दोस्तों के साथ अररिया-गलगलिया रेलवे लाइन पर बरदाहा चरघरिया हाल्ट स्टेशन के पास पहाडा नदी स्थित ब्रीज नंबर 102 के समीप टहल रहा था। बताया गया कि इसी दौरान ट्रायल ट्रेन पश्चिम दिशा से आ गयी जहां अन्य साथी नदी में कूदकर या किनारे हो कर किसी तरह जान बचाई लेकिन शिवम सिंह ब्रिज पार कर साइड होने के चक्कर में ट्रेन की चपेट आ गया...