जौनपुर, अक्टूबर 17 -- बरसठी (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी 56 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार की सुबह मौत हो गई जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में दोनों के साथ मौजूद दो छोटे बच्चे सुरक्षित हैं। घटना बरसठी रेलवे स्टेशन से लगभग 600 मीटर पहले भन्नौर की तरफ गोठांव गांव के पास की है। पुलिस के अनुसार सरसरा गांव निवासी रमाकांत गिरि की पत्नी सुशीला गिरि अपनी बहू लक्ष्मी देवी पत्नी पवन कुमार गिरि और दो छोटे पोतों सार्थक और 4 वर्षीय शिवांश को लेकर किसी कार्य से जौनपुर गई थी। जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस से वह बरसठी स्टेशन पर उतरे और वहां से पैदल रेलवे क्रॉसिंग होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के समीप पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रही एजे पैसेंजर ट्रेन की चपेट में पूरा पर...