जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- जमशेदपुर। मालगाड़ी की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह सलगाझुड़ी इस्ट व वेस्ट केबिन के बीच की है। अधेड़ की चपेट में आने से मालगाड़ी भी कुछ देर तक घटनास्थल पर खड़ी हो गई थी। इधर, सूचना पाकर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और टाटानगर स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मियों को घटना की जानकारी दी। वहीं, मृतक की शिनाख्त में जुटी है। बताया जाता है कि, सोमवार को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...