अमरोहा, नवम्बर 23 -- ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी। घटना शुक्रवार रात की है। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बागड़पुर इम्मा से रेलवे लाइन गुजर रही है। रात करीब एक बजे पेट्रोलिंग करते समय रेलवे कर्मी उधर से गुजरे तो उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। लिहाजा, उन्होंने फौरन ही इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, शव की शिनाख्त को लेकर काफी प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मृतक सफेद शर्ट व नीली पेंट पहने हुए है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। उसकी उम्र लगभग 45 साल के आस-पास है। फिलहाल, शव मोर्चरी पर सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...