देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के तरोंन गांव निवासी 65 वर्षीय अझौला यादव की रविवार को ट्रेन से कटकर मोहनपुर थाना के घोरमारा रेल स्टेशन की समीप मौत हो गई। मृतक अपने घर से मोहनपुर थाना क्षेत्र के गोरइ गांव में स्थित अपनी बेटी के घर गए थे। बेटी से मिलने के बाद वह ट्रेन से वापस अपने गांव लौटने के लिए निकले थे, लेकिन घोरमारा रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, अझौला यादव शनिवार को ट्रेन द्वारा अपनी बेटी के घर गोरइ गांव पहुंचे थे। बेटी के घर खाना-पीना करने के बाद वह रात को ही वापस लौटने के लिए निकल पड़े। बताया जा रहा है कि वह घोरमारा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार की अ...