बांका, जुलाई 23 -- कटोरिया ।निज प्रतिनिधि कटोरिया थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव स्थित रेलवे लाइन पर मंगलवार को शाम लगभग 4 बजे एक 14 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक युवक की पहचान रजवाड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। घटना को लेकर आसपास के लोगों द्वारा तरह तरह की चर्चा की जा रही है। हलांकि परिजनों के द्वारा बताया गया है कि युवक रोज क्रिकेट खेलने के लिए रेलवे लाईन के उसपार प्रत्येक दिन जाता था, इसी क्रम में आज करीब 4 बजे क्रिकेट खेलने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन कुछ देर बाद ही सूचना मिली की रेलवे लाईन पार करने के दौरान श्रावणी मेले में चल रही मेला स्पेशल ट्रेन के चपेट में आ जाने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घटना स्थल की और दौड़ पड़े। घटना ...