अररिया, अक्टूबर 31 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। अररिया-गललिया- सिलीगुड़ी रेल मार्ग पर कुर्साकांटा प्रखंड के बरकुरवा के पास बरजान नदी पर बने पुल पर गुरूवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। घटना उस वक्त हुई जब वह रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक जनक लाल मंडल सौरगांव पंचायत के बरकुरवा वार्ड संख्या एक निवासी स्व महावीर मंडल का बेटा था। मृतक जनक लाल मंडल रहटमीना पंचायत का मुखिया भी रह चुका है। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा था, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गांव में भी मातम पसरा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जनक लाल मंडल प्रत्येक दिन की तरह गुरूवार की सुबह करीब सात बजे टहलने निकला था। घर से कुछ दूरी पर रेल मार्ग में टहलने के दौरान अररिया से सिलीगुड़...