दुमका, जनवरी 4 -- ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत,नहीं हुई पहचान जामा। प्रतिनिधि जामा थाना क्षेत्र के दुमका भागलपुर रेलवे लाईन के पास लगवन गांव के समीप से पुलिस ने शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कटे पड़े शव की सूचना जामा थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। तबतक शव की पहचान नहीं हो पायी थी। उम्र लगभग 42 वर्ष के रूप में हुई। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत तीन दिन के लिए शीतगृह में रख दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...